हापुड़, जुलाई 29 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर में पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला भीमनगर निवासी सचिन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 26 जुलाई को वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय मोहल्ले का ही शैंकी, सुमित, सुनील, दीपांशु उर्फ चिंटू ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को आसपास के लोगों की मदद से परिजन ने उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि घायल कि सिर में गंभीर चोट लगी है। बताया गया कि पूर्व में पीड़ित का आरोपियों से विवाद हो गय...