पीलीभीत, अगस्त 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निजामडांडी निवासी आशा देवी पत्नी हरीश कुमार ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका और उसके गांव के कृष्णपाल,श्यामा व तेजपाल से उसके परिवार का विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों में समझौता होना था। सोमवार को कृष्णपाल, श्यामाचरन,तेजपाल,गुड्डू,देवी दयाल निवासी ग्राम सरौरी उसके घर पर लाठी डंडे और तमंचे लेकर घुंस आए। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी पुत्री अंजलि और काजल,सास रामदेई,नंद धर्मवती ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...