रामपुर, जुलाई 11 -- पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी महिला मकसूदी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा इमरान शुक्रवार की रात नौ बजे परचूनी की दुकान से चीनी लेने के लिए गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी शौकीन, बड़े, छोटे और बाबू उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे।जिसका जानकारी उसने घर पर आकर दी।आरोप लगाया कि आरोपितों ने लाठी और डंडों के साथ उनसे भी मार पीट कर दी। मारपीट में पति और देवर का सर फट गया।सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...