गंगापार, जनवरी 14 -- इलाके के हरीडीह गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया है। महिला ने घटना की तहरीर सोरांव पुलिस को दी है। सोरांव थाना क्षेत्र के हरीडीह गांव निवासी लालती देवी पत्नी कमलेश कुमार घर पर थी। आरोप है कि पड़ोस के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से लालती पर हमला कर दिया। लालती के साथ एवं अन्य कई छोटे आई है। लालती ने पड़ोस के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सोरांव थाने पर तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...