बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। छावनी पुलिस ने मलौली गोसाई में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी गांव की सुशीला पत्नी हरिनाथ ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारापीटा। बीच-बचाव में आए परिवारीजनों को अपशब्द कहते हुए मारापीटा। इस दौरान बेटे बृजमोहन के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गांव के आरोपित विश्वजीत, संतोष, सपना और आरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...