मिर्जापुर, जून 24 -- कछवां। क्षेत्र के भैंसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी-डंडे में एक पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से चार-चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। भैंसा गांव के दो पट्टीदार पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। भरोस पुत्र पंचम गाली गलौज कर रहे थे। दूसरे पक्ष के श्याम नारायण ने भी गाली गलौज शुरु कर दी। इसी पर भरोस के साथ पुल्लू, भाई लाल, रोशन लाठी-डंडे लेकर श्यामनारायण पर टूट पड़े। मारपीट में श्यामनारायण और उनके पुत्र संतोष नारायन को चोट आई। दोनों को कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से भरोस, पुल्लू, भाई लाल, रोशन तथा दूसरे पक्ष से श्याम नारायण, ...