मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- खैरखाता गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में एक पक्ष की तरफ से गाली गलौज के विरोध पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खैरखाता निवासी मुस्तफा का आरोप है कि चार आरोपी उसके घर के दरवाजे पर खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे, जिस पर उसके पिता ने विरोध किया। आरोप है कि इसी बात को लेकर सोमवार की शाम आरोपियों ने उसके पिता को लाठी-डंडों से पीट दिया कर घायल कर दिया। मुस्तफा ने आरोपियों के विरुद्ध भगतपुर पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट करने सहित विभिन्न आरोप लगाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...