मेरठ, अगस्त 14 -- थाना परतापुर क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री के कर्मचारी पर पुरानी रंजिश को लेकर वहीं के कर्मचारी ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। परतापुर मोहकमपुर मोहल्ला शिवपुरम निवासी धर्मेन्द्र ने बताया कि वह परतापुर स्थित एसएस स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता है। वहीं पर काम करने वाले देवीराम ने पुरानी रंजिश में 11 अगस्त को धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से की और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। उधर, एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे सीओ संतोष कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...