शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- कस्बा गढ़िया रंगीन में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रामौतार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के महेंद्र यादव, उनके बेटे शिवम यादव व सत्यम यादव ने पुराने विवाद को लेकर जान से मारने के इरादे से हमला किया। धारदार हथियारों से हमला होने के कारण रामौतार और उसके भाई नन्हें गंभीर रूप से घायल हो गए और सिर में गंभीर चोटें आई। जब गांव का ही मुकेश बचाने आया तो उसे भी पीटा गया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे, तब हमलावर धमकी देकर चले गए। थाना प्रभारी हरकेश सिंह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर यह घटना हुई है। दोनों पक्षों के चोटें आई हैं और मेडिकल कराया गया। प्रार्थना पत्...