शामली, मार्च 18 -- पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही आरोपी युवकों ने कार सवार युवक को रास्ते मे रोककर युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सहारनपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का उपचार चल रहा है। उधर युवक के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भनेड़ाउद्दा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र जयकरण सिंह ने थाने मे तहरीर दी थी कि पीड़ित देवेंद्र सिंह के भाई परमवीर सिंह पुत्र जयकरण सिंह अपनी गाड़ी से गत 14 मार्च को अपने घर भनेडा उद्दा आ रहा था। आरोप है कि तभी गाँव के ही आरोपी लोगो दिपांशू, हिमांशू, सीमांत, शिव कुमार, उदयसिंह ने भाई की गाड़ी को रास्ते मे रोक लिया। तथा गाडी चला रहे परमवीर को गाड़ी ...