बागपत, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के सलावतपुर खेड़ी गांव में शुक्रवार को एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव के ही तीन चार युवकों ने 27 वर्षीय मनीष पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित मनीष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और न्याय की मांग की है। मनीष ने पुलिस को बताया कि किसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर फरार हो गए। घायल मनीष को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...