अमरोहा, दिसम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा माफी में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में मां-बेटी व बेटा घायल हो गए। घायलों को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी राजवती, बेटी राखी व बेटा रिंकू से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...