पीलीभीत, जून 21 -- पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर दो भाइयों को बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान एक भाई का सिर भी फोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खानका वार्ड नंबर 15 के रहने वाले तसलीम अपने भाई आरिफ के साथ आठ जून को बड़ी बहन मेराज के गांव भगवंतापुर दावत देने जा रहे थे। आरोप है कि जब वह गांव की बाजार में पहुंचे तभी पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उनको घेर लिया। हमलावरों ने उसे और उसके भाई के साथ गाली गलौज की और इसके बाद एक राय होकर लात घूंसों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि एक हमलावर ने लोहे की राड से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे सिर फट गया। शोर शराबा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर गांव भगवंतापुर के ...