बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। शहर के कटरा बाईपास में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कटरा बाईपास निवासी मनीष कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने घर आकर पत्नी संजू को मारापीटा। शोर मचाने पर लोग जुटे तो धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी रामरती, भोलू, सलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं संतपुर मिश्रौलिया में दुर्गा प्रतिमा देखने गए युवक को पुरानी रंजिश को लेकर मारने-पीटने व धमकाने के आरोप में पुलिस ने प्रमोद तिवारी की तहरीर पर किशन उर्फ कृष्णा कन्नौजिया, शिवम कन्नौजिया, प्रदुम्म कन्नौजिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...