जौनपुर, मार्च 3 -- जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने रविवार को सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सांसद ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। बुढ़ापे में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का आधार पेशन है। सांसद ने अटेवा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि वह पेंशन मुद्दे को सदन में उठाने के साथ साथ प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से और वित्त मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बात करेंगी। पेंशन बहाली आंदोलन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने मौके पर ही प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखवायी। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने किया । प्रतिनिधि मण्डल में जिला संयोजक चन्दन सिंह,जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला कैडर प्रभारी द्वय टी...