श्रीनगर, दिसम्बर 1 -- कीर्तिनगर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा शाखा की 7 दिसंबर को होने वाली पद यात्रा के लिए चर्चा की गई। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि 7 दिसंबर को रामलीला मैदान कीर्तिनगर से धारी देवी तक निकलने वाली रैली में राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडलों तथा विभिन्न जिला स्तर कार्यकारिणियों के सहयोग से पद यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने सभी से पद यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में हिमांशु कुंवर, प्रमोद चौहान, ऋषि कुमार सिंह, अनिल भट्ट, भगवती प्रसाद, चंद्रशेखर उनियाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...