सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, एक संवाददाता। राष्ट्रीय आंदोलन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की इकाई ने जिले के सभी कर्मचारी संघों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, पत्रकारों व समाज के जागरूक नागरिकों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट होने की अपील की है। जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि बिहार में पुरानी पेंशन की मांग अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। श्री यादव ने कहा कि सरकारी नौकरी बिहार के युवाओं के लिए भविष्य संवारने का एकमात्र विकल्प है। ऐसे में पुरानी पेंशन की बहाली 20 लाख सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ 15 करोड़ बिहारवासियों की भी मांग है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी कर्मचारी, शिक्षक व पदाधिकारी अपने हाथ पर काली पट्टी लगाकर शांतिपूर्वक ड्यूटी करेंगे और सोशल मीडिया पर फोटो साझा करेंगे। इसके ब...