पटना, सितम्बर 5 -- एनएमओपीएस के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों ने गर्दनीबाग में एकदिवसीय सांकेतिक धरना एवं उपवास किया। इसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान शिक्षक एनपीएस (नई पेंशन योजना) का विरोध तथा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की मांग की। संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 14 सितंबर को मिलर हाईस्कूल परिसर में एक महारैली होगी। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस रैली में भाग लें और सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएं। जिला सचिव अविनाश कुमार पवन ने कहा कि पुरानी पेंशन मेरा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। मौके पर प्रेमचंद सिन्हा, मनोज कुमार यादव, राजेश कुमार भगत, कौशिक कुमार, फखरुद्दीन अली अहमद, सत्येंद्र कुमार, अनुपम आनंद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...