वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस कार्यालय में सौंपा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को सभी जिलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षकों को सौंपे गए। इसमें शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर ढंग से उठाई। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि पेंशन किसी भी कार्मिक के बुढ़ापे का सहारा होती है। सरकार से मांग है कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए। शिक्षक नेताओं ने इसके अलावा खेदनलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता का निलंबन, कटिंग मेमोरियल के चार प्रकरण, निलंबित अध्यापक फेरन राम के लंबित डीए और विभिन्न शिक्षकों के लंबित एरियर...