मैनपुरी, अगस्त 1 -- शिक्षा मित्र से बने पूर्ण कालिक शिक्षकों ने बीएसए दीपिका गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। पूर्णकालिक शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव के साथ पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया कि जिन शिक्षामित्रों की नियुक्ति 28 अप्रैल 2005 से पहले हुई थी और ये शिक्षामित्र पूर्णकालिक शिक्षक बन गए हैं उनके पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र भरवाए जाएं। जानकारी दी गई कि 22 से अधिक जिलों में शिक्षामित्र से बने पूर्ण कालिक शिक्षकों के पुरानी पेंशन के विकल्प भरवा लिए गए हैं। लेकिन मैनपुरी में अभी ऐसा नहीं हुआ है। मैनपुरी में भी पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र भरवाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...