बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। दुबौलिया थानाक्षेत्र के बैरागल में पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के वजाहत हुसैन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत छह जून को दिन में करीब दो बजे पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के उस्मान, उमन, इरफान और अरमान ने उन्हें अपशब्द कहा। मना करने पर घेरकर मारापीटा। भाई बलायक हुसैन बचाने आए तो उन्हें भी मारापीटा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...