रुडकी, फरवरी 2 -- पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के प्रस्ताव पर रुड़की मार्ग पर पुरानी गंगनहर किनारे नगर पंचायत की ओर से सेफ्टी जाल लगाई गई। विधायक ने पत्र देकर पुरानी गंग नहर के किनारे सेफ्टी जाल लगाने की मांग की थी। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कलियर रुड़की मार्ग पर पुरानी गंगनहर के किनारे पर सेफ्टी के लिए टीन व जाल लगाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व प्रशासक को पत्र लिखा था। बताया था कि कलियर में पीपल चौक से रुड़की मार्ग पर हज हाउस तक व पीपल चौक से धनोरी मार्ग पर पुरानी गंगनहर किनारे टीन व जाल लगाने की आवश्यकता है। क्योंकि रुड़की रोड पर खुले में शौच करने के कारण काफी गंदगी रहती है और कोई सेफ्टी भी नहीं है। साबिर पाक की दरगाह में जियारत करने के लिए देश विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन आते हैं और इस मार्ग से ही सब...