देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। सारठ थाना क्षेत्र के पुरानी करहैया जंगल से दो साइबर अपराधियों को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। बताया गया था कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी अधिकारियों के नाम पर आम जनता से ठगी कर रहे हैं। पुलिस की छापेमारी टीम ने मौके पर से दो आरोपी खागा थाना के रघुनाथपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सेहलाब अंसारी और 25 वर्षीय समसाद अंसारी शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी फोन कॉल के माध्यम से फर्जी पहचान बनाकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनसे पैसे की ठगी करते थे। आरोपियों से अपराध शैली के बारे में पुलिस ने पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करने का तरिके बता...