गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। जनपद में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चल रही योजनाओं की इकाइयां सम्मानित की जाएंगी। बोर्ड ने वर्ष 2025-26 में तीन वर्ष पुरानी इकाइयों को पुरस्कार वितरण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। महात्मा गांधी खादी तथा ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के तहत वित्त पोषित इकाइयों को प्रोजेक्ट लागत, वित्त पोषण उत्पादन, बिकी, रोजगार के आंकड़े जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 15 मई तक देने हैं। पहली पांच इकाइयों का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, संयोजक-सदस्य, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति से कराकर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ मंडल को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...