धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद पुराना स्टेशन रेलवे यार्ड के पास स्थित एक राशन दुकान और होटल में असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। दुकान का संचालन रेखा देवी और होटल उनके पति दिलीप भगत चलाते थे। शुक्रवार की रात हुई इस घटना में दुकान और होटल में रखा सारा सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि दुकान पर नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता था। उन्होंने इसका विरोध किया तो किसी ने दुकान और होटल में आग लगा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...