दुमका, अक्टूबर 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। दुमका-नाला मुख्य सड़क में दलाही चौक स्थित पुराना यात्री शेड सोमवार की सुबह अचानक ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां भीड़ नहीं थी, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। शेड के नीचे स्थानीय स्कूल के छात्र अपनी साइकिलें रखते थे और पास की चाय दुकान में आने वाले ग्राहक वहीं बैठकर चाय पीते थे। घटना के समय शेड के नीचे केवल एक छात्र की साइकिल खड़ी थी, जिसके ऊपर मलबा गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह यात्री शेड करीब चार दशक पुराना था और लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। बावजूद इसके इसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति शेड के नीचे मौजूद नहीं था, वरना जान भी जा सकती थी...