बक्सर, अगस्त 28 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराना भोजपुर से गायब एक ई रिक्शा को बक्सर से बरामद करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि पुराना भोजपुर के दक्षिण टोला निवासी मो. सलाउद्दीन के पुत्र मो. अलाउद्दीन मंगलवार की रात अपने ई रिक्शा को घर के पास खड़ा कर सो रहा था। रात्रि पहर जब नींद खुली तो ई रिक्शा गायब पाया। अहले सुबह इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने डुमरांव व भोजपुर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी दौरान तकनीकी जांच से जानकारी मिली कि ई रिक्शा बक्सर की ओर देखा गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बक्सर पुलिस से संर्पक साधा और लालगंज चौक से पांडेयपट्टी जाने वाली सड़क किनारे खड़ी ई रिक्शा को बरामद कर लिया। हालांकि चोरों ने वाहन से तीनों पहिए व बैट्री गायब कर दी है। ...