धनबाद, जून 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह से मिला और टोटो वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि 24 जून के बाद रत्नेश्वर मंदिर मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार से भी मुलाकात की और उन्हें टोटो समस्या की जानकारी दी। चूंकि वे पूर्व में बैंक मोड़ थाना प्रभारी रह चुके हैं, इसलिए क्षेत्र की स्थिति से भलीभांति परिचित हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर अनिल कुमार से भी मुलाकात की। नगर निगम से पहले ही अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। सिटी मैनेजर ने बता...