हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस नियंत्रण कक्ष, पुलिस अधीक्षक, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी एवं तमाम पुलिस पदाधिकारियों और थाने का पुराने नंबर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। अब नया मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिस पर 24 घंटे शिकायत सुझाव की जानकारी प्राप्त किया जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जनता से इस नंबर पर संपर्क करने की अपील की है। वैशाली एसपी -9031826899 वैशाली पुलिस नियंत्रण कक्ष - 9031826900 मुख्यालय डीएसपी -9031826901 सदर-1 हाजीपुर एसडीपीओ - 9031826902 सदर-2 लालगंज एसडीपीओ - 9031826903 महुआ एसडीपीओ - 9031826905 इन थानों के थानेदारों के भी बदले नंबर महिला थानाध्यक्ष 9031826859 एससीएसटी थानाध्यक्ष - 9031826861 वैशाली थानाध्यक्ष 9031826862 लालगंज थानाध्यक्ष 9031826863 करताहां थानाध्यक्ष 9031826864 सर...