गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पुराना जेल परिसर स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल से एक चोर को पकड़ा गया है। पकड़ा गया चोर नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी सोनू कुरैशी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर को महाअष्टमी की पूजा को लेकर जेल परिसर स्थित पूजा पंडाल में महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। अचानक पूजा समिति के लोगों की नजर पूजा मंडप में घुसे एक संदिग्ध युवक पर पड़ा। इसके बाद युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोनू कुरैशी बताया। पूजा समिति के लोगों ने बताय कि पकड़ा गया युवक महिलाओं के गले से सोने का चेन उड़ाने के चक्कर में था। पकड़े जाने के बाद युवक को नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि सोनू कुरैशी चार-पांच दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। वह भीम आर्ट के पास महिला स...