चाईबासा, फरवरी 25 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुराना चाईबासा निवासी कृष्ण देवगम की पत्नी 29 वर्षीय नीता सिंकू ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी ‌। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात में नीता सिंकू परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई । उसका पति कृष्णा देवगम घर के बाहर बरामदे में ही सो गया। मंगलवार सुबह को जब उसे चाय पीने के लिए उठाया गया तो वह नहीं उठी, और ना कोई जवाब दिया। इसके बाद कमरे के छठ खोल कर देखा गया तो फांसी के फंदे से उसे लटका पाया गया। इसके बाद आसपास के लोगों के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी गई ।पुलिस घटना स्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। मृतिका का पति कृष्ण देवगम ने बताया कि नीता सिंकू को उसकी दूसरी पत्नी है। वह उसके साथ नोवामुंडी में रहता है...