मेरठ, मई 11 -- मेरठ। कनोहर लाल पीजी महिला महाविद्यालय में शनिवार को पुरातन छात्रा समिति के तत्वावधान में पुर्नमिलन समारोह-2025 का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्या प्रो. (डॉ०) किरण प्रदीप मुख्य अतिथि डॉ. अंजु चौधरी (प्राचार्या, महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर), विशिष्ट अतिथि मेजर डॉ. अंजुला राजवंशी (आर. जी. पी. जी. कॉलेज मेरठ), पुरातन छात्रा समिति की समन्वयक सीमा वर्मा एवं अन्य पुरातन छात्राओं द्वारा किया गया। छात्रा मुस्कान थापा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पुरातन छात्रा इकरा व उमरा ने समूह नृत्य, पूजा व रानी गोयल ने कविता, हिबा व ऋतु ने मोबाइल से बचाव विषय पर नाटक, मेघा व इशिका ने पंजाबी व हरयाणवी नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। पुरातन छात्राओं को प्रतीक चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम संयोजन सीमा वर्मा एवं संचालन अंजू रानी, इकरा, उमरा द...