पीलीभीत, मई 17 -- सरस्वती शिशु मन्दिर में शिशुभारती के पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुख का शपथ ग्रहण तथा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेधावी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। बीसलपुर के सरस्वती शिशुमंदिर में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद विहारी संघ के जिला प्रचारक, डा.सर्वेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष के द्वारा मेधावी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर जिला प्रचारक ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी हुई होती है बस उसे निखारने की आवश्यकता है। आज के बच्चे की ही कल के देश का भविष्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...