गंगापार, जनवरी 10 -- पुरस्कार की कोई कीमत नहीं होती है और उसे उसकी कीमत, मूल्य से नहीं आंका जा सकता। पुरस्कार छोटा या बड़ा नहीं होता है। सम्मान उसी को प्राप्त होता है जिसके अंदर प्रतिभा और आचरण में निखार रहता है। ये बातें शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के पू्र्व प्रबंधक व संरक्षक राम कैलाश ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहे।उनका सम्मान करना स्कूल प्रबंधन का कर्तव्य है। संरक्षक ने कहा कि सम्मान छोटा या बड़ा नहीं होता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि एक कलम की कोई कीमत नहीं होती लेकिन बिना कलम के लिखाई पढ़ाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज कम्प्यूटर का युग है लेकिन बिना कलम के कम्प्यूटर पर भी काम कर पाना असम्भव है। इस...