शामली, जून 9 -- शहर के श्री सत्यनारायण इण्टर कॉलेज में समर कैम्प का समापन हो गया। शिविर में बच्चों ने योगाभ्यास, बैडमिन्टन, खो-खो, फुटबाल, क्रियात्मक कार्य और गीत संगीत का भरपूर आनन्द उठा रहे है। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कैम्प में बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समर कैम्प के द्वारा बच्चो के अन्दर छिपी हुई नई-नई कलाएं सामने आ रही है। जब बच्चे बिना किसी दबाव के स्वतंत्रतापूर्वक कोई कार्य करते है, तो वे कुछ अनोखा कार्य करके दिखाते जो हमे इस कैम्प में देखने को मिल रहा है। बच्चो को कैम्प संचालिका श्रीमती छवि शर्मा जी ने आज बच्चो के मध्य नृत्य प्रतियोगिता करायी, जिसमे बच्चो ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये। बच्चो को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्त...