बलिया, जून 28 -- बलिया। तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जायेगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार के लिए 12 अलग-अलग श्रेणी निर्धारित है। इसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन निर्धारित आवेदन पत्र के साथ पूर्ण विवरण व अभिलेखों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को 15 जुलाई तक उपलब्ध करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...