बलिया, मई 18 -- बलिया, संवाददाता। पिछले दो दिनों से चल रही पुरवा हवा के कारण उमसभरी गर्मी लोगों को सताने लगी है। एक ओर गर्मी तो दूसरी ओर बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज के बीच बिजली की आवाजाही से लोगों को घर और बाहर कहीं चैन नहीं मिल रहा है। घरों में गर्मी से राहत देने के लिए लगे कूलर, पंखा सहित अन्य उपकरण शोपीस बने हुए हैं। दोपहर में तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। जरूरी काम से निकले लोग छाता, गमछा से बचाव कर आते-जाते दिखे। उमस बढ़ने के कारण छोटे बच्चों को घमौरी व फोड़ा फुंसी निकलने लगे हैं। डॉक्टर बच्चों को रोज साफ पानी से शरीर पोछने के साथ ही इस समय केवल नारियल तेल लगाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं बढ़े बुजुर्गों को शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए ओआरएस, नींबू पानी व बेल का शर्बत आदि सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। राजकीय आयुर...