विकासनगर, नवम्बर 20 -- तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरटाड़ में दीवाली पर्व पर लकड़ी से बने अवासीय मकान में आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की तत्परता और सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड समेत राजस्व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि घर में रखे जेवरात समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हनोल के राजस्व उप निरीक्षक विशाल खत्री ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे के आसपास पुरटाड़ गांव में संतराम डोभाल के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। मकान बीच गांव में होने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण तुरंत ही आग बुझाने जुट गए जिससे काबू पा लिया गया। बता दें कि बाबर क्षेत्र के पुरटाड़ गांव इस वर्ष में शिरगूल देवता प्रवास पूजन पर विराजमान होने के कारण गांव में बूढ़ी दीवाली मना...