दरभंगा, सितम्बर 22 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी गाछी से शनिवार की रात 12 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ। वह फेकला थाना क्षेत्र के मठ छपरार गांव का रहने वाला स्व. विनोद दास का पुत्र रौशन कुमार था। वह इसी थाना क्षेत्र के हरिपट्टी गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार की दोपहर रौशन साइकिल से निकला था, पर वह देर शाम तक घर नहीं लौट पाया। शाम में इसकी छानबीन की गई, पर उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की रात करीब नौ बजे एक अनजान नंबर से मृतक के भाई रितिक कुमार दास को किसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है। रितिक ने अपने घर के अगल-बगल लोगों को इस बात की सूचना दी। साथ ही ...