मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कावडिये शिव की भक्ति में लीन होकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बिजली घर के समीप कावड़ियों की सेवा के लिए टटीरी बागपत वालों ने भंडारे का आयोजन किया है, जहां पर शिव भक्तों की भरपूर सेवा की जा रही है। देवभूमि हरिद्वार हर की पौड़ी से शिव भक्त कावड़िया पवित्र गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त लगाई जा रही है। सभी होटल मालिकों को दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि वह लिस्ट के अनुसार पैसे लें। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक होगा। कानूनगो मोहल्ला ग्राम भोजाहेडी लखनौती में भी स्थानीय लोग जल चढ़ाते हैं। अरविंद कुमार मेरठ निवासी भोले का कहना है उन्होंने सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर चले थे। उनका मकसद देश में प्यार मोहब्...