मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- कस्बे में ज़माना ए कदीम की तरह 10 मुहर्रम को अपने रिवायत ऐ साबिका की तरह ताजिया और अलम का जुलूस 3 बजे बड़े दरबार से शुरू हुआ जहां जबरदस्त मातम हुआ, जो बिल्ली शाह चोक ,सब्जी मंडी ,बाजार कलां से होकर जी टी रोड पर पहुंचा जहां अंजुमन काजमी ने जंजीर का खूनी मातम शुरु किया। कर्बला में जरीह इमाम हुसैन की दफनाने के साथ समाप्त हुआ। जुलूस से पहले अलविदाई मजलिस को खिताब करते हुए मुरादाबाद से तशरीफ लाए आलिम ए दीन आली जनाब हुज्जतुल इस्लाम क़िब्ला सैयद रजा अब्बास साहब बुकनलवी ने रुखसते इमाम हुसैन का बयान किया, जिसे सुनकर आशिकाने इमाम हुसैन ज़ारो कतार रोने लगे। जुलूस में सवारी डाक्टर चांद काजमी, लखते हंसनैन काजमी, मोहमद हसनैन काजमी, हमजा, आसिम, वसीम,जॉन काजमी फहीम ने पढ़ी l पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यस्था थाना अध्यक्ष के नेतृत्व...