सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- पुपरी। प्रखण्ड के विभन्नि स्थानों पर हुयी आगलगी की घटना में दस लोगों का घर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव वार्ड 4 में बुधवार की शाम हुई भीषण अग्निकांड में देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक मवेशी का घर व आबासीय घर जल कर राख हो गया। अग्निशामक वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में त्रिशूल सहनी, बिकाऊ सहनी, अमरजीत, कमल सहनी, भोगी सहनी, चलितर सहनी, रामजश महतो एवं रामबाबू सहनी का घर, कपड़ा अनाज समेत सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण घर मे ही बिजली का शॉट सर्किट बताया गया है। वहीं, गुरुवार की दोपहर बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगवाडा गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में संतोष मंडल, जगदीश मंडल व रानी देवी का घर समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गया। ...