सीतामढ़ी, जून 19 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने सिंगियाही से एक विदेशी नागरिक को बिना वैध कागजात व पासपोर्ट के गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद शैक्षणिक प्रमाण पत्र व पहचान पत्र उसकी पहचान सूडान के खारटम के ओमदुरमान थाना के ओम्बारा निवासी मो. बराक इसाग मरशाल के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके पास से एक बैग, कपड़ा, मोबाइल व शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। उसके पास से बैंगलोर यूनिवर्सिटी का प्रथम सत्र लेकर छठे सत्र तक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मिला है। सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुपरी पुलिस ने सिंगियाही गांव स्थित एक वेल्डिंग दुकान में छापेमारी की। जहां से विदेशी नागरिक को गिरफ्तार की है। वही दुकानदार को भी बिना वैध कागजात के विदेशी के कार्य कराने को लेकर हिरासत में लेकर थाने लाया। थाने पर उससे पूछताछ कर रही है। दुकानदार न...