सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड के वार्ड दस में जलसंकट बरकरार है। जलसंकट से उबारने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास अब तक विफल रहा है। पिछले छह महीने से वोरिंग के सौ मीटर की परिधि में पाइप में हो रहे लीकेज को ठीक नही किया जा सका है। इस वजह से जलापूर्ति नियमित रूप से नही किया जा रहा है। हालांकि दो दिन, चार दिन पर बोरिंग से मात्र दस से पंद्रह मिनट के लिए बोरिंग चालू कर लोगों के साथ मजाक किया जाता है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 के बाद से जलमीनार की सफाई आज तक नही कराई गई है। इस वजह से जलमीनार में पानी का एकत्रित कर आपूर्ति करना मुशिकल है। जलमीनार पूरी तरह बालू से भरा हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है। नगर प्रशासन के द्वारा कभी कभार टैंकर से पानी का वितरण किया जाता है। किंतु टैंकर स...