मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा मंगलवार को कुढ़नी प्रखंड के पुपरी गांव पहुंची। यहां पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम गायत्री परिवार के राजेश कुमार सिंह के दरवाजे पर हवन यज्ञ किया गया। इसमें हरिद्वार के प्रतिनिधि धीरेन्द्र नाथ पटेल ने शांतिकुंज हरिद्वार का संदेश लोगों को दिया। कार्यक्रम में हरिद्वार के प्रतिनिधि अशोक चौधरी, इन्द्रजीत सिंह, प्रो. अनिल ठाकुर एवं स्थानीय रामस्वार्थ सिंह, देवेन्द्र सिंह, रमानंद सिंह, बब्बन सिंह, छोटन सिंह, रामसागर सिंह, शम्भू सिंह, बबिता कुमारी, देव कुमारी देवी, सुमन कुमार, मच्छु दास, शंकर दास नीतेश सिंह आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...