चमोली, दिसम्बर 22 -- गैरसैंण विकास खंड़ के आदिबदरी तहसील के दूरस्त पुनगांव में पौराणिक पांडव लीला की धूम मची हुयी है। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक दौपहर एवं रात के समय पांडव लीला मंचन का आनंद एवं उनसे आर्शीवाद ले रहे हैं। पांडव लीला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान पुनगांव रेवत सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर को गैड़ा मेले के साथ पांडव लीला का समापन हो जायेगा। पांडव लीला मंचन में हरि सिंह अर्जुन, जगदीश नार्गाजुन, अवतार सिंह कृष्ण, भीम रणजीत सिंह, द्रोपदी गैगुली देवी, शाका देवी माता कुंती की मुख्य भूमिका में हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...