गौरीगंज, जुलाई 13 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के पुन्नपुर गांव निवासी राम मूरत के घर शनिवार की रात चोरों ने छत के रास्ते आंगन में उतरकर दो कमरों का ताला तोड़कर 45 हजार रुपए और लाखों के सोने चांदी के गहने पार कर दिए। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। एसएचओ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...