सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़र में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। माड़र पोखर के समीप तेज एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव निवासी शत्रुघ्न गिरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि शत्रुघ्न गिरी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर रीगा थाना क्षेत्र के दोहरा सहबाजपुर गांव गया था। वहां से लौटने के क्रम में पुनौरा-माड़र पथ पर माड़र पोखर के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ईंट भट्ठा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करत...