दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। पुनौराधाम में आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों भव्य व दिव्य मां जानकी मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में साधु-संतों, भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क तथा आमंत्रण का काम शुरू कर दिया गया है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को लगमा ब्रह्मचर्य आश्रम में साधु-संतों तथा वैदिक विद्वानों के बीच दूर्वा व अक्षत का वितरण कर आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, लालकांत झा, शंभू पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...