रिषिकेष, नवम्बर 12 -- ऋषिकेश में पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में पार्क की भूमि को आवंटित करने से क्षेत्र के लोग भड़क गए हैं। लोगों ने पुनर्वास खंड नई टिहरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मास्टर प्लान के हिसाब से बसाई गई कॉलोनी में पार्क की भूमि को कुछ लोगों की मिलीभगत से आवंटित किया गया है, जिसका विरोध किया जाएगा। बुधवार को पशुलोक क्षेत्र के लोग पुनर्वास खंड नई टिहरी के ऋषिकेश स्थित कार्यालय के पास एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्ष 2000 में टिहरी डैम बनने के दौरान कई गांव के लोगों को ऋषिकेश पशुलोक की भूमि पर विस्थापित कर बसाया गया। वर्तमान में करीब 11 हजार की आबादी विस्थापित कॉलोनी में निवासरत है। इस पूरी आबादी के बीच केवल एक ही खाली प्लॉट है। जिसमें लोग शादी समेत अन्य कार्यक्...